विदर्भ

भाजपा के आंदोलन को मिली सफलता

रास्ते के काम की शुरूआत

नांदगांव पेठ/दि.23 – किसानों को लेन-देन के लिए रास्ता सुलभ हो इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से किसानों की उपस्थिति में रतन इंडिया कंपनी के विरोध में हाल ही में रेल रोको आंदोलन किया गया था. इस आंदोलन के दौरान कोयला आपूर्ति करनेवाली रेल को रोका गया था. जिसके कारण बड़े प्रमाण में खलबली मच गई थी. किंतु यह आंदोलन उचित होने से अनेक किसानों ने इस आंदोलन को समर्थन दिया तथा इस आंदोलन के कारण किसानों को खेत में लेन देन के लिए तथा सोयाबीन कपास फसल को घर कैसे ले जाए ऐसा सवाल उठा था. लेकिन भाजपा के प्रयासों से इस गंभीर समस्या का हल किया गया. रतन इंडिया ने आंदोलन की दखल लेकर मांग मंजूर की व भाजप के ओबीसी मोर्चा के जिलामंत्री दिनकर सुंदरकर के हाथों नारियल फोडकर रास्ते के काम की शुरूआत हुई.
इस समय कामगार आघाडी के जिलाध्यक्ष सत्यजित राठोड, तहसील महासचिव राजू चिरडे, कामगार आघाडी तहसील अध्यक्ष राजू शिंगनजुडे, सामाजिक कार्यकर्ता गजानन सुंदरकर, किसान ओंकार आकोलकर, नितीन वैष्णव, शेरखान पठान, निलेश सरोदे, सुनील जवंजालकर, अनुसूचित जमाती तहसील अध्यक्ष उमेश डोईफोडे, दिनेश बलकी, सै.एजाज आदि सहित किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button