जलापूर्ति घोटाला मामले में दोषी कंपनी होगी ब्लैक लिस्ट
मंत्री उदय सामंत ने विधानसभा में दी जानकारी
नागपुर / दि.२८ –यवतमाल जलापूर्ति योजना के मामले में दोषी कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की पहल आरंभ होगी. जलापूर्ति योजना के लिए ३३ केवी क्षमता की एक्सप्रेस फीडर लाइन में अनियमितता सामने आई है. मंत्री उदय सामंत ने विधानसभा में यह जानकारी दी.उन्होंने कहा कि, जलापूर्ति घोटाला मामले में दोषी कंपनी ब्लैक लिस्ट होगी. महावितरण के कार्यकारी अभियंता पर कार्रवाई कर अधीक्षक अभियंता की जांच होगी. सुभाष धोटे के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर मंत्री सामंत बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि, एक्सप्रेस फीडर के लिए १८ फीसदी कम दर पर कोमल इलेक्ट्रिकल सर्विसेस को काम दिया गया. कंपनी ने काम हासिल करने के लिए महावितरण की बोगस एनओसी का उपयोग किया. जीवन प्राधिकरण द्वारा इस संदर्भ में जानकारी देने पर महावितरण के कार्यकारी अभियंता पर कार्रवाई की है. अधीक्षक अभियंता की भूमिका भी संदिग्ध दिख रही है. उनकी भी जांच होगी. मामले की जांच कर दोषी कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा. नाना पटोले ने इस दौरान कहा कि, ३९२ करोड़ की इस परियोजना के आरंभ नहीं होने से लोगों को पानी नहीं मिल रहा. ऊपर से ठेकेदारों को संरक्षण दिया जा रहा है. मदन येरावार के सवाल पर उन्होंने कहा कि, पाइप लाइन को चार्ज करने के संदर्भ में प्रधान सचिव की अध्यक्षता में बैठक होगी.