
* लैपटॉप सहित महंगी कार भी जब्त
वर्धा/दि.18- शासकीय अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर वाले बनावटी कागजपत्र तैयार कर नागरिकों से ज्यादा शुल्क वसूल कर देने वाले बनावटी वी.एस. ऑनलाइन सर्विसेस सेंटर का कालाबाजार उजागर हुई. इस मामले में राजस्व विभाग सहित पुलिस की टीम ने ऑनलाइन सेंटर पर कार्रवाई कर चारों के गिरफ्तार कर नकली कागज पत्रों सहित लैपटॉप एवं महंगी कार ऐसा कुल लाखों रुपए का मुद्देमाल जब्त किया. यह कार्रवाई 1.30 से 2 बजे के दरमियान प्रशासकीय इमारत के सामने के रास्ते पर की गई. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ऑनलाइन सेंटर चालक विकास कुंभेकर (अमरावती) सहित उसकी पत्नी व दो ऑपरेटर ऐसे चार लोगों का समावेश है.
जानकारी के अनुसार, नितिन मुकुंद सुले (बेचलर रोड, वर्धा) ने प्रशासकीय इमारत के सामने रास्ते से सटकर स्थित वी,एस. ऑनलाइन सर्विस सेंटर से आय का दाखिला निकाला था. उसके द्वारा महाविद्यालय में दाखिला दिए जाने पर महाविद्यालयीन प्रशासन द्वारा की गई पड़ताल दरमियान दाखिला नकली होने की बात कही गई. नितिन ने यह जानकारी पिता मुकुंद सुले को दी. उन्होंने तत्काल इसकी शिकायत जिलाधिकारी राहुल कर्डिले को दी. जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार रमेश कोलपे सहित पुलिस को जानकारी देते हुए कार्रवाई करने कहा. जिसके आधार पर राजस्व विभाग सहित पुलिस की टीम ने ऑनलाइन सर्विस सेंटर पर छापा मारा. इस समय उन्हें सेंटर में नकली आय का दाखिला एवं एक बनावटी शपथपत्र दिखाई दिया. जिस पर तहसीलदार रमेश कोलपे ने पंचनामा किया. पुलिस ने ऑनलाइन सेंटर से तीन लैपटॉप, दो प्रिंटर, की बोर्ड, बैटरी, इन्व्हर्टर सहित एक चार पहिया वाहन ऐसा कुल लाखों रुपए का मुद्देमाल जब्त किया. यह कार्रवाई तहसीलदार रमेश कोलपे, नायब तहसीलदार बालू भागवत, अजय धर्माधिकारी, सूचना तकनीकी ज्ञान शाखा के प्रकल्प व्यवस्थापक शेहजाद शेख, महाआयटी के जिला समन्वयक प्रतीक उमाटे ने की. घटनास्थल को अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. सागर कवडे, अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड़, पुलिस उपनिरीक्षक अमोल लगड ने भेंट दी. आगे की कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक प्रवीण पाटील कर रहे हैं.