सोमवार को राज्यमंत्री बच्चू कडू के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर

प्रहार जनशक्ति पार्टी का आयोजन

चांदुर बाजार/दि.3 – राज्य के शालेय शिक्षण व जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू के जन्मदिन पर सोमवार को स्थानीय द्रोपदा मंगल कार्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से किया गया है. राज्य में कोरोना संकट काल में संक्रमण बढने पर लगायी गई पाबंदियों के चलते राज्य में रक्तदान शिविर जैसे आयोजन नहीं हो पाए थे. रक्त की किल्लत के चलते उपचार व ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही थी.
रक्त की भारी किल्लत को देखते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. राज्यमंत्री बच्चू कडू ने आहवान करते हुए कहा कि मेरा जन्मदिन प्राकृतिक आपदा में जिन लोगों के घर की छतें उड गई उन लोगों को घर की छत प्रदान कर व रक्तदान कर तथा पौधो रोपण कर मनाए. इसी के तहत राज्यमंत्री बच्चू कडू के आहवान पर प्रहार जनशक्ति पार्टी व्दारा सोमवार को रक्तदान शिविर के साथ विविध उपक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है.
पंचायत समिति व प्रहार जनशक्ति पार्टी के तहसील प्रमुखों ने 1 हजार पौधारोपण का आरंभ किया. साथ ही तहसील के अनेकों जरुतमंद जिनके घरों के टीन उड गए थे उन्हें टीन का वितरण किया गया. साथ ही सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा रक्तदाता इस राष्ट्रीय कार्य में सहभागी बने ऐसी अपील प्रहार के तहसील प्रमुख संतोष किटुकले, कृषी उपजमंडी संचालक मंगेश देशमुख, नगराध्यक्ष नितिन कोरडे, प.स. सभापति वनमाना गणेशकर, सुरेश गणेशकर, धीरज इंगले, मनीष एकलारे ने किया है.

Back to top button