विदर्भ

अ.भा. वि.प. की ओर से रक्तदान शिविर हुआ

वैश्विक रक्तदाता दिन के अवसर पर आयोजन

धामणगांव/दि.15 – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धामणगांव नगर की ओर से वैश्विक रक्तदाता दिन के अवसर पर व कोरोना के संकट के कारण देश में रक्त की कमी महसूस होने से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. पूरी दुनिया में कोरोना का संक्रमण फैलने से देश के अलग-अलग क्षेत्रों में रक्त की कमी महसूस हो रही है. ऐसे समय में अपना सामाजिक कर्तव्य निभाकर अभाविप ने देश के अलग-अलग क्षेत्रों में इस प्रकार के अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया है.उसी के एक भाग के रूप में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इसके लिए अमरावती के बालाजी रक्तपेढी का सहयोग रहा है. रक्तदान शिविर का उद्घाटन धर्मजाकरण प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कमल छांगाणी के हाथों किया गया. इस अवसर पर मंच पर प्रचारक अक्षय राजुरकर, पायल गुप्ता तथा बालाजी ब्लड बैंक के डॉ.एल.टी. वर्मा डॉक्टर संजय विघे, अजय रामटेके उपस्थित थे. इस समय अनेक युवको ने रक्तदान किया. इस शिविर को सफल बनाने के लिए निखिल मिश्रा, वृषभ गोहणे, वृषभ ठाकरे, भावना चवरे, लक्ष्मी सोंदया, अंकिता कनोज सहित कार्यकर्ताओं ने परिश्रम लिया.

Back to top button