विदर्भ

३१ अक्तूबर को नागपुर में दिखेगा ‘ब्लू मून’

जोतिष शास्त्र के अनुसार ३१ अगस्त २०२३ में भी देखा जा सकेगा ब्लू मून

नागपुर प्रतिनिधि/दि.२८ – नागपुर शहर वासियों को ३१ अक्तूबर की रात ८.१० मिनट पर आसामान में ‘ब्लू मून’ के दर्शन होगें.
३१ अक्तूबर को चंद्र मेष राशि में ७ अंश ११ कला व २४ विकल पर रहेगा. इसलिए ‘ब्लू मून’ का पूरा दर्शन किया जा सकेगा. बता दें कि आम तौर पर प्रतिमाह एक बार ही पूरा चांद दिखायी देता है. परंतु अक्तूबर माह में दो बार यह योग आया है. २ अक्तूबर के बाद ३१ अक्तूबर को यह योग आ रहा है. एक ही माह में दूसरी बार पूरे चांद के दर्शन को ब्लू मून दर्शन कहा जाता है. यह जानकारी अंर्तराष्ट्रीय जोतिषाचार्य डॉ. अनिल वैद्य ने दी. उन्होंने बताया है कि इससे पहले ३१ जनवरी व ३१ मार्च २०१८ में ब्लू मून देखने का योग आया था. अब ३१ अक्तूबर को ऐसा ही योग आ रहा है. जोतिष शास्त्रों के अनुसार ३१ तारिख का योग है और ऐसा ही योग ३१ अगस्त २०२३ में आने वाला है. २० जून २०१७ में ब्लू मून दर्शन का योग आया था और ३० तारिख वाला योग ४३ सालो बाद ३० सितंबर २०५० में आएगा. ब्लू मून देखने का आहवान डॉ. अनिल वैद्य ने किया है.

Related Articles

Back to top button