विदर्भ

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित

10 वीं के 29.14 व 12 वीं के 25.87 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण

मुंबई/दि.21 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 10 और 12 वीं की पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित किए. जिसमें 10 वीं की पूरक परीक्षा में 29.14 तथा 12 वीं की पूरक परीक्षा में 25.87 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. 10 वीं की पूरक परीक्षा मेें सबसे अधिक नाशिक मंडल में 49.54 फीसदी विद्यार्थी पास हुए.
जबकि अमरावती मंडल में 29.56, नागपुर मंडल में 39.90, लातुर मंडल में 37.69, औरंगाबाद मंडल में 31.64, मुंबई मंडल में 20.63, कोल्हापुर मंडल में 29.62, पुणे मंडल में 26.52, कोकण मंडल में 18.44 फीसदी विद्यार्थियों को सफलता मिली है. यह सभी विद्यार्थी अंको व उत्तर पुस्तिका की झेरॉक्स कापी और पुर्नमूल्यांकन व स्थालातंरण प्रमाण पत्र के लिए जारी की गई वेबसाइड http://verification.mh-ssc.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
कक्षा 12 वीं की पूरक परीक्षा के लिए नवविभागीय मंडलों में विज्ञान, कला, वाणिज्य तथा एचएससी वोकेशनल संकाय के नए पाठ्यक्रमों के अनुसार कुल दो हजार 109 विद्यार्थियों ने आवेदन दिए थे. इनमें से एक हजार 809 विद्यार्थियों ने पूरक परीक्षा दी थी जबकि 468 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हो पाए. नए पाठ्यक्रमों के आधार पर पूरक परीक्षा देने वाले 25.87 फीसीदी विद्यार्थियों को सफलता मिली है वहीं विज्ञान, कला, वाणिज्य व एचएससी वोकेशनल संकाय के पुराने पाठ्यक्रमो के अनुसार 12 हजार 534 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया था. इसमें से 12 हजार 160 विद्यार्थी पूरक परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें से 3 हजार 322 विद्यार्थियों को सफलाता हासिल हुई.
पुराने पाठ्क्रमों के अनुसार पूरक परीक्षा देनेवाले 27.31 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. बोर्ड व्दारा बताया गया है कि कक्षा 12 वीं के नए पाठ्यक्रमों के आधार पर पूरक परीक्षा लेने वाले पुणे मंडल में 26.72, नागपुर मंडल में 20.33, औरंगाबाद मंडल में 36, मुंबई मंडल में 15.06, कोल्हापुर मंडल में 22.63, अमरावती मंडल में 11.82, नासिक मंडल में 30, लातुर मंडल में 36.49, कोकण मंडल में 0 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. वहीं पुराने पाठ्यक्रमों के आधार पर पूरक परीक्षा देने वाले पुणे मंडल में 24.89, नागपुर मंडल में 40.46, औरंगाबाद मंडल में 39.82, मुंबई मंडल में 19.55, कोल्हापुर मंडल में 29.28, अमरावती मंडल में 38.40, नासिक मंडल में 28.92, लातुर मंडल में 47.10, कोकण मंडल में 13.15 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है. कक्षा 12 वीं के विद्यार्थी पूरक परीक्षा परिणाम के पुर्नमूल्याकंन व स्थालातंरण प्रमाण पत्र के लिए जारी की गई http://verification.mh-hsc.ac.in वेबसाइड पर आवेदन कर सकेंगे.

Related Articles

Back to top button