विदर्भ

बोदड के घर में लगी आग

कपास सहित अनाज जलकर हुआ खाक

चांदूर बाजार/दि.26 – यहां से पास ही स्थित बोदड गांव के एक घर में कल देर रात शॉर्ट सक्रिट की वजह से आग लग गई. जिसके चलते घर में रखे कपास व अनाज के ढेर देखते ही देखते जलकर खाक हो गए.
जानकारी के मुताबिक बोदड निवासी गजानन चौधरी ने कपास के दाम बढने की आस में अपने घर में कपास का स्टॉक करके रखा था. लेकिन कल देर रात उनके घर में अचानक शॉट सर्किट होने की वजह से आग लग गई और घर में रखी 105 क्विंटल कपास देखते ही देखते जलकर खाक हो गई. इसके अलावा घर में रखा करीब 9 क्विंटल अनाज सहित अन्य साहित्य भी जलकर खाक हो गया. अकस्मात लगी आग को देखते ही गांववासियों ने दौडभाग करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया. सौंभाग्य से इस आग में किसी तरह की कोई जीवितहानि नहीं हुई. आग की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग के पथक भी मौके पर पहुंच गए थे.

Back to top button