विदर्भ
ईटकी फाटा के पास अज्ञात व्यक्ति का शव मिला

दर्यापुर/दि.07– तहसील के ईटकी फाटा के पास ऋषि महाराज मंदिर के निकट झाडियों में एक व्यक्ति का शव रविवार की रात बरामद होने से खलबली मच गई है. मृतक व्यक्ति के सिर पर गहरे जख्म के निशान पाए गए है.
इस घटना की जानकारी फैलते ही दर्यापुर-अंजनगांव मार्ग के घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. साथ ही घटनास्थल पर येवदा व खल्लार पुलिस का दल पहुंच गया था. मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल पाटिल अरबट, सहायता कक्ष के राहुल भुंबर आदि ने घटनास्थल से शव एम्बुलेंस के जरिए दर्यापुर उपजिला अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की है.