महाराष्ट्रविदर्भ

सराफा व्यवसायियों को ठगने वाला बोगस डॉक्टर गिरफ्तार

नागपुर स्थित इतवारा बाजार की घटना

प्रतिनिधि/ दि.२५ वणी- नागपुर के सराफा व्यापारी से सोने का शिक्का खरीदने वाले बोगस डॉक्टर को नागपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वणी के कई व्यापारियों के साथ धोखाधडी करने की बात सामने आयी है. आशुतोष महाजन (वणी) यह गिरफ्तार किये गए आरोपी का नाम है. नागपुर के इतवारा बाजार में उत्तम कश्यप की सराफा दुकान है. ९ जुलाई को दुकान बंद करते वक्त वह आरोपी दुकान में गया. अपने आप को डॉक्टर बताते हुए मैं आपका पुराना ग्राहक हूं, घर में पूजा शुरु है इसके लिए एक १० ग्राम व ५ ग्राम सोने के शिक्के चाहिए, ऐसा कहा. दोनों शिक्के का बिल ७८,४१४ रुपए हुए. दुकानदार ने बिल की रकम मांगी. महाजन ने पूजा की गडबडी के कारण रकम नहीं ला पाया. इस वजह तुम चेक ले लो, ऐसा जाल बिछाया. दुकानदार ने चेक स्वीकार लिया मगर बैंक में चेक जमा करने पर पता चला कि बैंक खाते में रुपए नहीं है. जिसके कारण बैंक से चेक वापस आ गया. उसके बाद सराफा व्यवसायी ने फोन पर संपर्क किया मगर प्रतिसाद नहीं मिला. आखिर सराफा व्यवसायी ने नागपुर के तहसील पुलिस थाने में शिकायत दी. नागपुर पुलिस वणी जाकर आरोपी महाजन को गिरफ्तार कर लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button