विदर्भ

बोलेरो पेड से भीडी, चार मजदूर महिलाओं की मौत

सात लोग गंभीर घायल, काटोल तहसील के इसापुर की घटना

नागपुर/दि.3 – काटोल तहसील के इसापुर परिसर में तेज गति से जा रहा बोलेरो पिकअप वाहन पेड से जा भीडा. इस दुर्घटना में चार मजदूर महिलाओं की मौत हो गई. जबकि सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. यह सनसनीखेज घटना कल रविवार तडके 3 बजे घटी.
मनीषा कमलेश सलाम (38), मंजुषा प्रेमदास उईके (40), कलाबाई गंगाधर परतेती (50) की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मंजुला वसंता धर्वे (50) की ग्रामीण अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वृंदा अशोक दुधकवले (17), चैताली स्लॅम (30), कलावंता संतोष पेंदाम (55), येणुबाई दुधकवले (30), लक्ष्मीबाई तायडे (34, सभी अंबाडा), सोनक विशाल बोंदे (35), आकाश बत्तासे (दोनों मोहपा) यह दोनों गंभीर रुप से घायल हुए है. उनपर नागपुर में इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार मोहपा से बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 36/एफ 3163 में संतरा भरकर मोहपा से सावनेर मार्ग होते हुए काटोल तहसील के अंबाडा, काटोल वापस लौट रहे थे. वाहन में 10 मजदूर व चालक ऐसे 11 लोग बैठे थे. इस दौरान इसापुर परिसर में वाहन चालक का संतुलन बिगड जाने के कारण वाहन तेजी से एक पेड से जा भीडा.

Back to top button