मुख्य समाचारविदर्भ

फडणवीस के घर के सामने बम की धमकी

आरोपी को पुलिस ने कन्हान से दबोचा

नागपुर/दि.28- उपमुख्यमंत्री देेवेंद्र फडणवीस के यहां धरमपेठ स्थित बंगले के सामने बम रखने की धमकी मिलने से पुलिस महकमा तेजी से हरकत में आया. आनन-फानन में आधी रात को फडणवीस के बंगले पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया. बमरोधी दस्ता भी बुलाया गया. काफी खानातलाशी ली गई. पुलिस ने अपनी छानबीन जारी रखी थी. जिसमें उसे कॉल करने वाले का पता चला. उसे पुलिस आज तडके कन्हान से दबोच लाई. यह भी बताया गया कि उसके एरिया में बत्तीगुल होने से मारे गर्मी के परेशान इस शख्स ने सीधे डीसीएम के घर के बाहर बम रखने का फोन कर दिया था. जो भी हो उपराजधानी में आधी रात को खलबली मची थी.

Back to top button