विदर्भ

बंबई उच्च न्यायालय को मिलेंगे चार नए न्यायाधीश

पानसरे, मोरे, जोशी व देशपांडे को मिलेंगी पदोन्नति

  • सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

नागपुर/दि.1 – सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने न्यायिक अधिकारी ए. एल. पानसरे, एस. सी. मोरे, उर्मिला जोशी व बी. पी. देशपांडे को बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर पदोन्नति देने का प्रस्ताव मंजूर किया है.
पानसरे इस समय ठाणे जिला व सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हैं. इससे पूर्व उन्होंने अमरावती जिला व सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश, मुंबई शहर दिवाणी व सत्र न्यायालय के न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट के प्रबंधन विभाग में सफलतापूर्वक काम किया है. एस. सी. मोरे मूलत: नासिक के हैं. वे इस समय नागपुर जिला व सत्र न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हैं. नासिक में लंबे समय तक वकालत करने के बाद वर्ष 2008 में उनका जिला न्यायाधीश के पद पर चयन किया गया. इसके बाद उन्होंने भंडारा, मुंबई, यवतमाल में न्यायिक अधिकारी के तौर पर काम किया.
उर्मिला जोशी का वर्ष 1989 में न्यायिक अधिकारी के रूप में चयन किया गया. इसके बाद उन्हें पुणे जिला व सत्र न्यायालय में पहली नियुक्ति दी गई. इस बीच उन्होंने विधि व न्याय विभाग सहसचिव, सातारा व अमरावती में प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश, नासिक में जिला व सत्र न्यायालय के न्यायाधीश के पद पर काम किया है. बी. पी. देशपांडे मूलत: नागपुर के हैं. कुछ समय वकालत करने के बाद वर्ष 1996 में उनका न्यायिक अधिकारी पद पर चयन किया गया. उन्हें गोवा में वरिष्ठ स्तर दिवाणी न्यायालय में पहली नियुक्ति मिली. वर्ष 2002 में उन्हें अतिरिक्त जिला न्यायाधीश के पद पर पदोन्नति दी गई. इसके बाद उन्होंने विभिन्न न्यायिक व प्रशासकीय पदों पर कार्य किया.

  • बंबई उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों के 94 पद मंजूर हैं. इनमें 71 स्थायी व 23 अतिरिक्त न्यायाधीशों का समावेश है. इस समय इस न्यायालय में 50 स्थायी व 9 अतिरिक्त न्यायाधीश हैं. जबकि 21 स्थायी पद और 14 अतिरिक्त पद रिक्त है.

Related Articles

Back to top button