-
अनेक किसानों ने खडी फसल पर जानवर छोडे
दर्यापुर/दि.९ – इस बार कपास की फसल पर बोंड इल्ली का प्रभाव बढ़ा है. जिसके कारण किसानों का बडा नुकसान हुआ है. अनेक किसान अपनी कपास की फसल पर ट्रॅक्टर घूमा रहे है. दर्यापुर तहसील में सांगलूद में अनेक किसानों का बोंड इल्ली के कारण लाखों रूपये का नुकसान हुआ है. जिसके कारण १५ किसानों ने एक ही दिन ५८ एकड कपास फसल पर ट्रॅक्टर चलाकर फसल जमीन दोस्त की है.
शुरूआत में कपास की फसल अच्छी हुई थी लेकिन वापसी की बारिश के कारण बोंड सड गये और उसके बाद बोंड इल्ली के कारण किसान परेशान हो गया है. अमरावती जिले में अभी तक सैकडों किसानों ने कपास की फसल पर ट्रॅक्टर चलाकर खडी फसल नष्ट कर दी है तथा अनेक किसानों ने खडी फसल पर जानवर छोड दिए. दर्यापुर तहसील के केवल संगरूल खेत शिविर में १५ किसानों ने ५८ एकड कपास फसल पर ट्रॅक्टर घुमा दिया.