नागपुर/दि.27– डायमंड एक्स्चेंज डॉट कॉम नाम से ऑनलाइन जुआं चलाकर अनेक की करोड़ो से धोखाधड़ी करने वाला महाठगबाज व बुकी सोंटू उर्फ अनंत नवरतन जैन (गोंदिया) के नागपुर में भी चार लॉकर होने की जानकारी सामने आयी है. इस दिशा से भी अब पुलिस ने जांच शुरु किये जाने की जानकारी है. सोंटू का गोंदिया की बैंक में पांच लॉकर होने की बात कही जा रही है. इन लॉकर्स की जांच करने की अनुमति पुलिस ने न्यायालय से मांगी है. अनुमति मिलने के बाद पुलिस उसके गोंदिया के लॉकर्स की जांच करेगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोंटू ने नागपुर के अनेक व्यापारियों को चूना लगाया. यहां के व्यापारियों से मिले पैसे रखने के लिए सोंटू ने इतवारी में अन्य व्यक्ति के नाम से चार लॉकर लिए. इन लॉकर्स में वह पैसे रखता था. यहां से हवाला द्वारा यह नकद दुबई भेजता था. पुलिस ने सोंटू के निवासस्थान से 16 करोड़ 90 लाख रुपए नकद, करीबन 13 किलो सोना व 300 किलो चांदी जब्त करने के बाद अब ईडी भी सक्रिय हुई है. ईडी के अधिकारियों ने सोंटू के खिलाफ नागपुर में दाखल प्रथम खबरी रिपोर्ट (एफआयआर) मांगी है. आगामी कुछ दिनों में ईडी जांच की दिशा तय करेगी, यह जानकारी सूत्रों ने दी.
—