विदर्भ

रेती और गिट्टी चुराने वाले दोनों गिरफ्तार, तीन फरार

अपराध शाखा की कार्रवाई

गोंदिया /दि.29-रेती और गिट्टी चुराने वाले दो युवकों को स्थानीय अपराध शाखा के दल ने गिरफ्तार कर लिया है. इस प्रकरण के अन्य तीन आरोपी फरार है. उनकी तलाश जारी है. पकडे गये आरोपियों के नाम दवनीवाडा निवासी मोहित धु्रवराज मस्करे (21) और योगेश मंगेश चंदेल (24) है. जबकि फरार आरोपियों के नाम रानू उर्फ सूर्यकांत तिवारी, अजय लिल्हारे और रणजीत सहारे है.
जानकारी के मुताबिक फुलचुरटोला निवासी परमेश्वर गणेश लिचडे के घर पर निर्माणकार्य का साहित्य, 6 टिप्पर गिट्टी और 14 टिप्पर रेती रखा हुआ था. 29 जनवरी से 11 मार्च के दौरान गिट्टी और रेती चोरी हो गई. मामले की शिकायत परमेश्वर लिचडे ने गोंदिया ग्रामीण थाने में दर्ज की थी. स्थानीय अपराध शाखा के दल ने जिले के विविध थाना क्षेत्र में दर्ज चोरी, घरफोडी मामलों की जांच कर इस घटना का पर्दाफाश किया. अपराध शाखा के दल ने आरोपी मोहित मस्करे व योगेश चंदेल को कब्जे में लिया. उससे पूछताछ की, तब उन्होंने रेती और गिट्टी चुराने की कबूली दी. आरोपी रानु उर्फ सूर्यकांत तिवारी के कहने पर आरोपी अजय लिल्हारे और रणजीत सहारे की सहायता से इस घटना को अंजाम दिया गया. आरोपियों द्वारा रेती और गिट्टी चोरी के लिए इस्तेमाल किया गया जेसीबी और एक टिप्पर सहित कुल 45 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को गोंदिया ग्रामीण पुलिस के हवाले कर दिया गया.

Back to top button