12 वर्षीय बालिका का लैंगिक शोषण करने वाला प्रेमी गिरफ्तार
नागपुर के जरीपटका थाना क्षेत्र की घटना

नागपुर /दि.3– पिता ने दूसरी महिला से विवाह कर लिया. पश्चात मां ने भी दूसरा विवाह कर लिया. उनकी 12 वर्षीय बेटी मां के साथ रहती है. पडौस में रहने वाले युवक ने उससे दोस्ती की और अपने प्रेमजाल में फंसाया. मां ड्यूटी पर जाने के बाद इस नराधम ने नाबालिग प्रेमिका के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये. लगातार 6 माह तक वह उसका लैंगिक शोषण करता रहा. जब पिता के घर पीडिता गई और फोन पर बातचीत करती दिखाई दी, तब यह मामला प्रकाश में आया. तत्काल मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई. पुलिस ने अमित सुखदेव इंगले (20) नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना शहरके जरीपटका थाना क्षेत्र में घटित हुई.
जानकारी के मुताबिक जरीपटका थाना क्षेत्र में रहने वाली स्वीटी (काल्पनीक नाम) के माता-पिता की हमेशा अनबन चलती रहने से उन्होंने अलग रहने का निर्णय लिया. पिता ने दूसरी महिला के साथ विवाह रचा लिया और उसकी मां ने भी दूसरे युवक से शादी कर ली. स्वीटी मां के पास रहती है. लेकिन कभी कभी पिता के यहां भी जाती है. अमित इंगले स्वीटी के घर के पास ही रहता है और वह बीए प्रथम वर्ष की शिक्षा ले रहा है. जबकि स्वीटी 6 वीं कक्षा में है. पडोस में रहने से स्वीटी और अमित के बीच बातचीत होती थी. ऐसे में दोनों की दोस्ती हो गई. स्वीटी नाबालिग है, यह अमित को पता था. इसी अज्ञानता का फायदा उठाते हुए अमित ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया. दोनों की मोबाइल पर बातचीत शुरु हो गई और मुलाकात भी करने लगे. स्वीटी की मां काम पर जाने के बाद अमित उसके घर आता था. उसने बडी होने पर शादी करने का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किये. करीबन 6 माह तक अमित ने उसका लैंगिक शोषण किया.
* ऐसे हुई घटना उजागर
गत सप्ताह स्वीटी अपने पिता के यहां गई तब वह घर से मोबाइल चुराकर बातचीत करती हुई पिता को दिखाई दी. उससे पूछताछ की, तब उसने शुरुआत में टालमटोल जवाब दिये. लेकिन पिता ने जब उसे विश्वास में लेकर पूछताछ की, तो उसने अमित के साथ प्रेमसंबंध रहने और बडी होकर शादी करने की बात कही. यह सुनते ही पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने अपनी बेटी के साथ जरीपटका थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी अमित इंगले के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (1), 65 (2), 351 (2) तथा पोक्सो की धारा 4, 6, 8, 10, 12 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.