अन्य शहरविदर्भ

शाखा अभियंता ने प्रेमिका से की मारपीट

वर्धा जिला परिषद की घटना

वर्धा/दि.19- शाखा अभियंता अपने प्रेमिका से दूरियां बनाता देख प्रेमिका उससे संपर्क कर सीधे जिला परिषद पहुंच गई. जहां शाखा अभियंता ने उससे मारपीट कर घायल कर दिया. इस प्रकरण में जख्मी प्रेमिका व्दारा पुलिस में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक प्रेमिका महिला विवाहित है. वह 8 वर्ष पूर्व पति से अलग हो गई है. उसका आर्वी मायका रहने से वह आर्वी आना-जाना किया करती थी. इसी दौरान आर्वी में शाखा अभियंता रहे व्यक्ति से उसकी पहचान हो गई. यह पहचान प्यार में बदलने के बाद दोनों एकदूसरे से मिलने लगे. ऐसा काफी दिनों तक चलने के बाद पिछले कई माह से प्रेमी अपनी प्रेमिका से दूर रहने लगा. अनेक बार फोन करने के बाद भी वह कोई प्रतिसाद नहीं दे रहा था. आखिरकार 17 जुलाई को प्रेमिका ने शाम 5.30 बजे के दौरान शाखा अभियंता को फोन किया तब उसने जिला परिषद वर्धा में रहने की बात कही. तब प्रेमिका उससे मिलने के लिए तत्काल जिला परिषद पहुंच गई. लेकिन प्रेमी कुछ समय के बाद जिला परिषद पहुंचा. दोनों की मुलाकात होने के बाद प्रेमी ने मारपीट शुरु की. इस मारपीट में प्रेमिका महिला घायल हो गई प्रकरण पुलिस में पहुंचने के बाद पुलिस ने शाखा अभियंता के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button