विदर्भ

शाखा अभियंता को सात हजार की रिश्वत लेते पकडा

एसीबी की कार्रवाई

शेगांव / प्रतिनिधि दि.24 – नवबौध्द जाति विकास योजना के जरिये किये गये कार्य के बिल का भुगतान करने के लिए रिश्वत मांगनेवाले पंचायत समिती के शाखा अभियंता पुरूषोत्तम गायकवाड को एन्टी करप्शन की टीम ने मंगलवार को पंचायत समिती से हिरासत में लिया. एसीबी ने लगातार दूसरे दिन रिश्वत मांगनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की है. रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने की बात शिकायतकर्ता ने एन्टी करप्शन विभाग के पास दर्ज करायी थी.
बता दें कि, वर्ष 2019-20 में सांगवा गट ग्राम पंचायत अंतर्गत एकफल में अनुसूचित जाति नवबौध्द समूह की बस्ती का विकास करने, इस योजना अंतर्गत हायमास्ट लाईट लगाने का काम किया गया. यह कार्य 2020 में पूर्ण किया गया. इस कार्य का बिल 1 लाख 47 हजार 700 रूपये है. यह बिल भुगतान करने के लिए पांच फीसदी के रूप में साढे 7 हजार रूपये की रिश्वत शाखा अभियंता गायकवाड ने की थी. जिसके बाद 7 हजार रूपये में सौदा तय हुआ. एन्टी करप्शन की टीम ने खामगांव के सुटाला खुर्द में रहनेवाले पुरूषोत्तम गायकवाड को 7 हजार रूपये की रिश्वत लेते हिरासत में लिया. यह कार्रवाई एन्टी करप्शन के पुलिस उपअधीक्षक आर. एन. मलघने, पुलिस नाईक विलास साखरे, रविंद्र दलवी, विजय मेहत्रे, चालक अर्षद शेख ने की है. एक दिन पहले ही एन्टी करप्शन की टीम ने लोणार तहसील में रिश्वत लेते हुए पटवारी को हिरासत में लिया था.

Related Articles

Back to top button