नागपुर /दि.25- मुंबई मनपा चुनाव के मुहाने पर सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली बालासाहब की शिवसेना, भाजपा और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की महायुती की जमकर चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री और राज ठाकरे मनसे के एक कार्यक्रम में साथ-साथ आये थे. तथापि मुख्यमंत्री शिंदे ने आज यहां खुलासा किया कि, इस कार्यक्रम में हमारी कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई है. चर्चा के अनुसार मनसे ने तैयारी पूर्ण कर ली है. जबकि शिंदे गुट असमंजस में बताया जा रहा है. शिंदे ने मुलाकात के बारे में स्पष्ट कर दिया है. शिंदे ने कहा कि, दिवाली पर मनसे के कार्यक्रम में गये थे. क्योंकि राज ठाकरे ने उन्हें और देवेंद्र फडणवीस को आमंत्रित किया था. हमारी उस समय कोई राजकीय चर्चा नहीं होने की बात शिंदे ने कहीं. शिंदे ने कहा कि, हमारे विधायक नाराज नहीं है. मंत्रिमंडल विस्तार भी शीघ्र होगा. उचित समय पर सभी बातें होती है. नाना पटोले ने सरकार बर्खास्त करने की जो मांग की है, वह हास्यास्पद है. शिंदे ने कहा कि, हमारे पास बडा बहुमत है. 3 माह में 72 बडे निर्णय किये हैं.
* सांसद शिंदे मिले ठाकरे से
इस बीच आज सांसद और मुख्यमंत्री के बेटे श्रीकांत शिंदें ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की है. जिससे विविध राजकीय चर्चा शुरु हो गई है. सांसद शिंदे पहले मनसे की मध्यवर्ती शाखा में भी जाकर आये हैं. मनसे विधायक राजू पाटील ने पक्ष प्रमुख से युती करने का आग्रह किया है.