विदर्भ

रिश्वतखोर पीएसआई गिरफ्तार

मामले में नाम दर्ज न करने के लिए मांगे थे 2 लाख रुपए

  • हिंगणघाट पुलिस थाना क्षेत्र में एसीबी ने मारा छापा

वर्धा/दि.15 – एक मामले में परिवार के सदस्य न दर्ज करने के मामले में तथा जमानत रद्द न करने के लिए 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगने वाले आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक एन्टी करप्शन विभाग के दल ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. अदालत में पेश करने के बाद पीएसआई विवेक जानराव लोणकर को एक दिन की पुलिस कस्टडी सुनाई गई है.
मिली जानकारी के अनुसार हिंगणघाट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आरोपी के खिलाफ दफा 420 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता व्दारा जमानत मंजूर करने के लिए याचिका दायर करने के बाद वह जमानत रद्द न करने तथा परिवार के एक सदस्य की पापर्टी बरामद करने के लिए उपनिरीक्षक विवेक लोणकर ने 5 लाख रुपए मांगे थे. आपसी समझौते के बाद 2 लाख रुपए देने का तय हुआ. 13 दिसंबर को नागपुर के एसीबी दल को शिकायत दी गई. 14 दिसंबर को वर्धा-नागपुर रोड के आरती चौक पर शिकायतकर्ता से 2 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करते समय विवेक लोणकर को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई नागपुर एसीबी दल के पुलिस अधिक्षक राहुल माकनिकर, मधुर गीते के मार्गदर्शन में उपअधिक्षक अमानिका मिर्झापुरे, प्रवीण लाकडे, प्रिती शेंडे, सारंग बालपांडे, आशु श्रीरामे, अस्मिता मेश्राम के दल ने की.

Back to top button