मुख्य समाचारविदर्भ

रिश्वतखोर ब्लॉक अधिकारी, पटवारी दबोचा

एसीबी की जलालखेडा में कार्रवाई

नागपुर/दि.30– भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग ने बुधवार शाम नरखेड तहसील के जलालखेडा में खेती के फेरफार हेतु 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले मंडल अधिकारी आशीष धनविजय और पटवारी अनिकेत वाहने को पकडा है. 30 साल के किसान की थडीपवनी में विरासती खेती है. उसने फेरफार कर किसान ने सातबारा मांगा था. उसके लिए पटवारी वाहने के पास नियमानुसार आवेदन किया. आशीष धनविजय के पास भेजा गया. दोनों ने काम के लिए किसान से घूस मांगी. उन्हें 5 हजार रुपए लेते समय निरीक्षक प्रवीण लाकडे, सिपाही सारंग बालपांडे, गीता चौधरी, अस्मिता मेश्राम, प्रफुल बांगडे, सदानंद शिरसाट के दल ने दबोचा.

Back to top button