नागपुर प्रतिनिधि/दि.१३ – ५ लाख रूपये की रिश्वत मांगनेवाले टेक्सटाईल कमिश्नर के रिश्वतखोर पीए के पास सवा सौ ग्राम सोना और १८ लाख की नगद की संपत्ति पायी गई है. रिश्वतखोर को एक दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. आरोपी नितिन वर्मा यह टेक्सटाईल कमिशनर माधवी खोडे का पीए है. अनेक वर्षो से वह यही पर कार्यरत है. उसकी शिकायत करनेवाला सुरक्षा एजेंसी चलानेवाला शिकायत करता है. उसके पास सहकारी सुतमील सुरक्षा का काम है. शिकायतकर्ता के अप्रैल २०१९ से नवंबर २०१९ और दिसंबर २०१९ से अगस्त २०२० की अवधि में लाखों का बिल बकाया था.
इस बिल की रकम मिलनी चाहिए. इसलिए शिकायतकर्ता ने टेक्सटाईल कमिशनर के पीए वर्मा से मुलाकात की.वर्मा ने बिल की मंजूरी के लिए ७ लाख रूपये की रिश्वत मांगी और ५ लाख्र रूपयों में सौदा पक्का किया. उसके बाद शिकायतकर्ता ने एसीबी अधीक्षक रश्मी नांदेडकर के पास शिकायत दर्ज कराई. शिकायत की जांच पड़ताल करने के बाद वर्मा को पकडऩे के लिए जाल बिछाया गया. लेकिन वर्मा को संदेह आने के बाद उसने रूपये लेने से टालमटोल किया. आखिर रिश्वत मांगने के मामले में अपराध दर्ज कर वर्मा को एसीबी ने बुधवार को हिरासत में लिया. इसके बाद एसीबी की दूसरी टीम ने वर्मा के कार्यालय के अलावा घर की जांच की. जहां एसीबी की टीम को १८ लाख ४५ हजार ९८२ रूपयों की नगद २१३० ग्राम सोना और मूल्यवान वस्तुओं सहित ३८ लाख ३६ हजार ाा८५७ रूपये का माल मिला.