विदर्भ

रिश्वतखोर पुलिस कर्मचारी गिरफ्तार

जुए के अपराध में आरोपी न बनाने के लिए मांगे थे डेढ हजार रुपए

  • तहसील कार्यालय पुसद के सामने चाय कैन्टींग की घटना

  • एन्टीकरप्शन ब्यूरो की टीम ने मारा छापा

पुसद प्रतिनिधि/दि.२८ – जुए के अपराध में नाम न शामिल करने के लिए १ हजार ५०० रुपए की रिश्वत मांगने वाले पुलिस कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्युरो की टीम ने धर दबोचा. यह कार्रवाई पुसद के तहसील कार्यालय के समाने स्थित चाय कैन्टींग में घटी. प्रशांत विजयराव स्थुल (४५, पुसद शहर, ब.नं.४२) यह गिरफ्तार किये गए पुलिस कर्मचारी का नाम है.
पुलिस कर्मचारी प्रशांत स्थुल ने शिकायतकर्ता को जुए के केस में आरोपी न बनाने के लिए २ हजार ५०० रुपए की मांग की थी. मगर आपसी समझौते में १ हजार ५०० रुपए देने का सौंदा तय किया गया. इसकी शिकायत मिलने पर एसीबी की टीम ने पुसद के तहसील कार्यालय के सामने स्थित चाय कैन्टींग में प्लान के अनुसार जाल बिछाया. इस समय शिकायतकर्ता पर आरोपी पुलिस कर्मचारी प्रशांत स्थुल को संदेह होने के कारण प्रशांत स्थुल ने शिकायतकर्ता से मिलना टाला. इसपर एसीबी की टीम ने आज प्रशांत स्थुल को गिरफ्तार कर लिया. प्रशांत स्थुल से कडी पूछताछ करने पर १ हजार ५०० रुपए की रिश्वत लेने की बात कबुल कर ली. यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधिक्षक श्रीकांत धीवरे, अपर पुलिस अधिक्षक पंजाबराव डोंगरदीवे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक हर्षराज अलसपुरे, पुलिस निरीक्षक गजेंद्र क्षिरसागर, हेडकाँस्टेबल ज्ञानेश्वर शेंडे, अनिल राजकुमार, वसीम शेख, राहुल गेडाम, महेश वाकोडे, राकेश सावसाकडे आदि की टीम ने की.

Back to top button