वर्धा/दि.15– यवतमाल जिले के मजदूर ईंट भट्टी पर काम करते रहते सोमवार की रात मटन पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी के दौरान उपजे विवाद के चलते सहयोगी मजदूर की लाठी से बेदम मारपीट कर हत्या कर दी गई. यह घटना हिंगणघाट शहर में घटित हुई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक का नाम तुकाराम नामद कासारे (28) है.
जानकारी के मुताबिक हिंगणघाट निवासी व्यंकटेश सदाशीव बोपचे का ईंट भट्टी का व्यवसाय है. उनकी ईंट भट्टी पर यवतमाल जिले के मजदूर काम करते है. इन मजदूरों की रहने की व्यवस्था शहर के नेनो पार्क के पास जीवन वणख के मालकी के बेडे पर की गई है. 13 मई को आरोपी पांडुरंग परसोडे (45), दिलीप दांडेकर (19), विजय मदनकर (40) और तुकाराम कासारे (28) को मजदूरी के पैसे मिले थे. इस कारण उन्होंने मटन पार्टी करने का निर्णय लिया. तुकाराम ने तीनों के साथ मटन पार्टी का विषय निकाला और इससे उपजे विवाद के चलते तीनों ने मिलकर तुकाराम की लाठी से पीटकर हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी पडोस में रहनेवाले व्यक्ति ने पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.