विदर्भ

संत गाडगे महाराज के विचार घर-घर पहुंचाए

जि.प. सदस्या वासंती मंगरोले का प्रतिपादन

अंजनगांव सुर्जी/दि.22 – संत गाडगे महाराज के विचार घर-घर तक पहुंचाए ऐसा प्रतिपादन जिप सदस्या वासंती मंगरोले ने व्यक्त किया. वे अंजनगांव सुर्जी के अंबादास नगर में संत गाडगेबाबा पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी. जि.प. सदस्या वासंती मंगरोले ने आगे कहा कि, वैराग्यमूर्ति संत गाडगे महाराज ने अपने कार्यो से अंधश्रद्धा दूर करने का जीवनभर प्रयास किया और अपनी कृति से समाजसेवा की जिसमें उनके विचार घर-घर तक पहुंचना आवश्यक है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता शेतकरी संगठना के जिला अध्यक्ष माधवराव गावंडे ने की. इस समय जिजाऊ बिग्रेड की कार्याध्यक्षा सीमा बोके, राष्ट्रवादी कांगे्रस की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्या स्मिता लहाने, गजानन दुधाट, ग्राम गीताचार्य मनोहरराव रेचे, सुरेश महाराज मानकर, सुनील पाटिल साबले, देवीदास ढोक, श्रीहरी ठाकरे उपस्थित थे. जि.प. सदस्या मंगरोले ने कहा कि, गाडगे महाराज ने जो तर्क अशिक्षित रहते हुए भी उस दौर में देकर अंधश्रद्धा, रुढी परंपरा दूर की यही तर्क और विचार रखते हुए आज का सुशिक्षित व्यक्ति घबराता है. वैराग्यमूर्ति गाडगे बाबा महाराज के विचार समाज के सामने ले जाना आवश्यक है. ऐसा आहवान जिप सदस्या वासंती मंगरोले ने उपस्थितों के समक्ष किया.
संत गाडगे बाबा पुण्यतिथि के साथ स्व. ओमकारराव पाटिल की भी पुण्यतिथि इस समय मनाई गई. पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन वंदना साबले, जयेंद्र गाडगे, गजानन साबले, विनोद साबले, किरण साबले व्दारा किया गया था. कार्यक्रम का प्रस्ताविक सुरेश महाराज मानकर ने रखा तथा संचालन प्रविण काले ने किया व आभार जयेंद्र गाडगे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उध्दवराव पोटे, संजय आमले, विशाल कुलट, अनंत ठाकरे, किशोर पोटे, दिवारकराव पोटे ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button