विदर्भ

वर्धा की महिला में पाया गया ब्रिटन का विषाणु स्ट्रेन

वर्धा/प्रतिनिधि दि.२१ – वर्धा की एक कोरोनाबाधित महिला में कोरोना का नया स्ट्रेन यह ब्रिटन का रहने की बात पुणे की राष्ट्रीय विषाणु प्रयोगशाला ने भेजी रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है. इस महिला का नागपुर सफर का इतिहास है. पश्चात उसे कोरोना की बाधा हुई. किंतु नागपुर से भेजी गई सैम्पल की रिपोर्ट एनआयवी की ओर से अभी तक प्राप्त न होने से नागपुर की स्ट्रेन बाबत कुछ कहा नहीं जा सकता. यह जानकारी नागपुर के पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने दी.
बताया जा रहा है कि वर्धा की उक्त महिला नागपुर के मनीषनगर क्षेत्र में रहनेवाले अपने रिश्तेदार के घर पर आयी थीं. इस समय रिश्तेदारों को कोरोना का संक्रमण हुआ था. नागपुर से लौटने के बाद उसे भी संक्रमण हुआ. उपचार के दौरान उसके नमूने एनआयवी में भेजे गए. एनआईवी की जांच में महिला में बी-११७ संवर्ग पाया गया. वह संक्रमण ब्रिटन का होने की पृष्टि हुई है.

Related Articles

Back to top button