वर्धा प्रतिनिधि/ दि.२० – बहन और भाई का रिश्ता ऐसा था कि एक ही मंडप में दोनों की शादी हुई और आखिर बहन के निधन के बाद भाई ने भी अपने प्राण त्याग दिए. फिल्मों में दिखाए जानेवाले दृश्यों के समान एक घटना वर्धा जिले के सेवाग्राम में सामने आयी.
मिली जानकारी के अनुसार म्हसाला निवासी 60 वर्षीय शकुंतला क्षीरसागर व 64 वर्षीय घनश्याम भोसेकर का मंगलवार को निधन हो गया. बहन की निधन की खबर सुनते ही घनश्याम ने भी प्राण त्याग दिए. नागपुर की शकुंतला भोसेकर की शादी विनय क्षीरसागर के साथ और घनश्याम भोसेकर की शादी वर्ष 1989 में एक ही मंडप में हुई थी. दोनों भाई बहन अपना पारिवारिक जीवन सुख समृध्दि से गुजार रहे थे. शकुंतला क्षीरसागर दो वर्ष पहले हमदापुर के यशवंत विद्यालय से सेवानिवृत्त हुई. सबकुछ ठीक ही चल रहा था. लेकिन उन्हें एक बीमारी ने घेर लिया. जिसके बाद सेवाग्राम के अस्पताल में वे 15 दिनों से उपचार ले रही थी. इस बीच मंगलवार को उपचार के दौरान शकुंतला का निधन हो गया. व दूसरी ओर घनश्याम भोसेकर भी बीमार रहने से नागपुर के निजी अस्पताल में उपचार ले रहेे थे. शकुंतला के निधन की खबर मिलते ही दिल का दौरा पडने से घनश्याम का भी निधन हो गया. एक ही मंडप में एक ही दिन भाई बहन की शादी हुई और एक ही दिन दोनों की मृत्यु भी हुई. जिससे दोनों परिवारो में दु:ख का पहाड टूट पडा है. शकुंतला क्षीरसागर को स्थानीय श्मशान भूमि में मंगलवार को बेटे गौरव ने अग्नि दी वही पति और बेटी शीतल व अदिती ने अर्थी को कंधा दिया. वही घनश्याम पर बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया. उनके पश्चात पत्नी दो विवाहित बेटिया व एक पुत्र है.