-
तलेगांव श्यामजीपंत की घटना
तलेगांव श्यामजीपंत/दि.4 – घर में बहना के विवाह की खुशी का माहौल था. चंद दिन में विवाह होने वाला था. आंगन में हरा मंडप भी डल चुका था. रश्मों रिवाज की शुुरुआत हो गई थी. ऐसे खुशी के माहौल में भाई अजय शेंडे ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिससे विवाह की खुशी का माहौल मातम में बदल गया. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज करते हुए मामले की तहकीकात शुरु की है.
अजय विलास शेंडे (24, तलेगांंव श्यामजीपंत) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक का नाम है. अजय की बहन का विवाह 7 फरवरी को होना था. शादी की पत्रिका बट चुकी है. तीन दिन पूर्व हल्दी लगाने से पूर्व मंडप बिछाते हुए रश्म की तैयारी की जा रही थी. इस दौरान अजय ने कहा कि वह आष्टी जा रहा है. घर के सदस्यों को लगा शायद किसी काम से जा रहा होगा. परंतु अजय ने जाम नदी से सटे पुलिया के पास एक पेड की टहनी से फांसी का फंदा बांधकर खुद को फांसी लगा ली. मामला उजागर होते ही गांव के लोग मौके पर जा पहुंचे. पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने अजय की लाश फांसी के फंदे से नीचे उतारी. घटनास्थल का पंचनामा करते हुए लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. बताया जाता है कि, दो वर्ष पूर्व अजय की मां का निधन हो गया था. किसान पिता और तीन बहनों की जिम्मेदारी उसपर थी. दो बहनों का विवाह हो चुका था. छोटी बहन का विवाह 7 फरवरी को होना था, लेकिन इससे पहले ही इकलौते भाई ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल अजय ने फांसी क्यों लगाई, यह बात स्पष्ट नहीं हो पायी है. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर तहकीकात शुुरु की है.