विदर्भ

बुआ के लडके ने सगी ममेरी बहन पर किया लैंगिक अत्याचार

आरोपी को दर्यापुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

दर्यापुर/दि.30- शराब के नशे में बुआ के बेटे ने अपनी सगी 15 वर्षीय नाबालिग ममेरी बहन पर लैंगिक अत्याचार किए रहने की घटना प्रकाश में आते ही दर्यापुर पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी गौरव राणे (28) को तत्काल गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक तहसील के कलाशी गांव में आरोपी की ससुराल है. उसी गांव में पीडिता रहती है. रिश्तेदार होने से आरोपी का हमेशा पीडिता के घर आना-जाना था. 23 जून को पीडिता की चचेरी बहन की मूर्तिजापूर में प्रसूति थी. इस कारण पीडिता को अकेली घर में छोडकर परिवार के सदस्य मूर्तिजापुर गए थे. 28 जून की शाम पीडिता अपनी सहेलियों के साथ घर में मौजूद थी. उसी समय आरोपी गौरव राणे शराब के नशे में वहां पहुंचा और उसने अपनी ममेरी बहन को ससुराल से भोजन की थाली लाने कहा. बुआ का लडका रहने से पीडिता ने उसे उसके ससुराल पहुंचकर खाने की थाली ला दी. इस दौरान पीडिता की सहेलियां घर से चली गई थी. तब आरोपी ने दरवाजा बंद कर उसके साथ लैंगिक अत्याचार किया. पीडिता ने जब चिखने चिल्लाने का प्रयास किया तब उसे जान से मारने की धमकी दी. किसी तरह आरोपी की चंगूल से छूटकर पीडिता दर्यापुर थाने पहुंची और उसने अपनी आपबीती सुनाई. शिकायत के आधार पर दर्यापुर के थानेदार संतोष ताले ने तत्काल आरोपी गौरव राणे को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच दर्यापुर पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button