विदर्भ

करंट लगने से भैस मरी

किसान ने विद्युत विभाग से की नुकसान भरपाई की मांग

नांदगांव पेठ/दि.25 – विद्युत विभाग की लापरवाही व मनमाने कारभार के कारण यहां के एक किसान की भैस करंट लगने से मृत होने की घटना हाल ही में घटी. संगमेश्वर मार्ग पर के अभय चंजेल के खेत के पास मारोती दाभाडे के मवेशी चराई करते समय यह घटना घटी. 70 हजार की भैस मर जाने से किसान मारोती दाभाडे ने विद्युत विभाग से नुकसान भरपाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार मारोती दाभाडे के मवेशी चराई के लिए संगमेश्वर परिसर में छोड़े जाते है. ऐसा रहते उस स्थान पर अति उच्च दाब की विद्युत आपूर्ति शुरु थी. दरमियान सर्विस लाईन का फेज संपर्क में आने से भैस को करंट लगने से वह मर गई. घटना की जानकारी पुलिस स्टेशन और विद्युत विभाग को दिये जाने पर घटना का पंचनामा किये जाने के साथ ही तुरंत नुकसान भरपाई देने की मांग मारोती दाभाडे ने की है. इस समय घटनास्थल पर अभय चंदेल, दिनेश धर्मे, विनायक तिरभाने, राजू बंड आदि किसान उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button