दर्यापुर/दि.२४ – स्थानीय आठवडी बाजार बनोसा दर्यापुर निवासी अतिक्रमण को नियमानुकूल कर यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पक्के मकानों का निर्माण करें. ऐसी मांग मानवीय हक्क सुरक्षा दल झोपडपट्टी बचाओं आंदोलन कृति समिति द्वारा की गई है. उन्होंने इस आशय का ज्ञापन दर्यापुर नगरपालिका के मुख्य अधिकारी को सौंपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि परिसर में १९९० के पूर्व अतिक्रमण नियमानुकूल करने के आदेश दिए गए थे. जिन लोगों ने वहां अतिक्रमण किया है वे सभी अनुसूचित जाती जमाती के वहीं के रहने वाले है और वे अनेको वर्षो से घरकुल योजना से वंचित है. इनका घरकुल योजना में समावेश कर पक्के मकान दिए जाए ऐसी मांग निवेदन द्वारा की गई. इस समय शीला मेश्राम, देवीदास चव्हाण, सुनीता गवई, शोभा खंडारे, रंजना सोलंके, रेखा उमाले, वर्षा खंडारे, भाग्यश्री चव्हाण, सुषमा चव्हाण, उल्लास चव्हाण, अशोक आठवले, रामभाऊ भागवत, शेख सलाम शे.मुकीम, सुरेखा आरे, शेषराव तायडे, भानुदास आठवले, ज्ञानेश्वर चवरे, भीमराव इंगले, कैलाश गावते उपस्थित थे.