विदर्भ

राज्य के मरीजों के लिए मुख्यमंत्री सहायता निधि कक्ष निर्माण करें

विधायक Devendra Bhuyar की मांग

मोर्शी/दि.8 – विधायक देवेंद्र भुयार ने बजट अधिवेशन में आर्थिक रुप से दुर्बल घटक के मरीजों के लिए मुख्यमंत्री सहायता निधि कक्ष निर्माण किए जाने की मांग की. इस कक्ष से राज्य के जरुरतमंद, गरीबों के उपचार में सहायता होगी. राज्य के हजारो मरीज आज भी मदद की प्रतीक्षा में है.
ऐसे में मुख्यमंत्री सहायता निधि कक्ष इस पवित्र मंदिर की स्थापना किए जाने पर सर्वसामान्य व दुर्बल घटक के मरीजों को अपने उपचार के लिए मदद मिलेगी. जिसमें कक्ष का निर्माण कर मरीजों को आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें राहत दी जाए ऐसी मांग बजट अधिवेशन में विधायक देवेंद्र भुयार ने राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की.

Back to top button