मोर्शी वरुड तहसील में निसर्ग वन पर्यटन केंद्र निर्माण करें
मुंबई में आयोजित बैठक में विधायक भुयार की मांग

* प्रशासकीय मंजूरी हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के दिए निर्देश
मोर्शी/दि.20– तहसील के सिंभोरा के नल दमयंती सरोवर, वरुड तहसील के शेकदारी सिंचाई प्रकल्प में निसर्ग वन पर्यटन केंद्र विकसित करने, महेन्द्र जंगल सफारी करने पंढरी लाखारा के सामने की वन विभाग की जमीन पर निसर्ग पर्यटन केंद्र का निर्माण करने बाबत राज्यमंत्री (वन) दत्ता भरणे की अध्यक्षता में विधायक देवेन्द्र भुयार की उपस्थिति में मंत्रालय में बैठक आयोजित की गई.
इस बैठक में मोर्शी तहसील के सुप्रसिद्ध सिंभोरा सिंचाई प्रकल्प नल दमयंती सरोवर को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. जिसके चलते सिंभोरा सिंचाई प्रकल्प में निसर्ग पर्यटन केंद्र के निर्माण हेतु 10 करोड़ रुपए व शेकदारी सिंचाई प्रकल्प में बोटिंग व पानी पर के खेल तथा निसर्ग पर्यटन केंद्र बनाने के लिए 10 करोड़, महेन्द्री जंगल सफारी करने, पंढरी लाखारा के सामने स्थित वन विभाग की जमीन पर निसर्ग पर्यटन केंद्र का निर्माण करने के लिए 10 करोड़ रुपए मंजूर करने की मांग विधायक देवेन्द्र भुयार ने की. जिस पर 1 महीने के भीतर यह प्रस्ताव तैयार कर प्रशासकीय मंजूरी के लिए भेजने के निर्देश राज्यमंत्री दत्ता मामा भरणे ने बैठक में दिए. इस समय राज्यमंत्री दत्ता मामा भरणे, विधायक देवेन्द्र भुयार, प्रधान सचिव (वन), उपसचिव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.