बुलडाणा में भी ‘गोल्ड मैन
साढे छह तोला सोने का मास्क, पौने चार लाख रूपये की लागत से बनवाया ‘गोल्डन मास्क‘
प्रतिनिधि/दि.३१
बुलडाणा-इस समय सोना ५४ हजार ७०० रूपये प्रति तोला की उच्चतम दर पर है. ऐसी स्थिति में भी यहां के एक व्यक्ति ने साढे छह तोला सोने का मास्क तैयार करवाया है. कोरोना महामारी से बचाव हेतु बनाये गये इस गोल्डन मास्क को लेकर शहर में उत्सूकता व चर्चा का माहौल है. बता दें कि, कोरोना के चलते इस समय सभी के लिए चेहरे पर मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में बुलडाणा जिले के चिखली निवासी दीपक वाघ नामक ‘गोल्डमैन‘ ने कोरोना से खुद का बचाव करने हेतु साढे छह तोला सोने का मास्क तैयार करवाया है. इस मास्क की अनुमानित कीमत ३ लाख ७० हजार रूपये बतायी गयी है. जानकारी के मुताबिक दीपक वाघ को सोने के आभूषण पहनने का जबर्दस्त शौक है और उनके गले व हाथ में हमेशा ही सोने के भारीभरकम आभूषण रहते है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत दिनों पुणे निवासी एक व्यक्ति द्वारा सोने का मास्क बनवाये जाने की चर्चा चल रही थी. जिससे प्रेरित होकर दीपक वाघ ने भी अपने लिये सोने से निर्मित मास्क बनवाने का निर्णय लिया. इस समय गोल्डन मास्क पहननेवाले गोल्डमैन दीपक वाघ चिखली तहसील सहित समूचे बुलडाणा जिले में चर्चा व उत्सूकता का केंद्र बने हुए है.