बुलढाणा का श्रद्धालु बद्रीनाथ में डूबा
अलकनंदा में शव खोजने लगाए गए हेलिकाप्टर
बुलढाणा/दि.13- उत्तराखंड स्थित बद्रीनाथधाम की यात्रा पर गए बुलढाणा के श्रद्धालु गुरुवार सुबह पैर फिसलने से अलकनंदा नदी में डूब गया. उत्तराखंड राज्य आपदा व राहत विभाग की टीम उसकी तलाश कर रही है. श्रद्धालु का नाम दिलीप राघानी है. गुरुवार शाम तक शव खोजा नहीं जा सका था. शुक्रवार सुबह पुन: तलाशी शुुरु की गई. हेलिकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है. बुलढाणा के तहसीलदार रुपेश खंडारे ने बताया कि उन्हें अभी तक उत्तराखंड सरकार से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि श्रद्धालुओं का एक जत्था गत रविवार को उत्तराखंड यात्रा पर गया था. इस समूह में दिलीप राघानी भी पत्नी के साथ गए थे. गुरुवार सुबह 8 बजे वह बद्रीनाथ मंदिर में दर्शन पश्चात जल लाने के लिए अलकनंदा नदी के तट पर गए. वहां पैर फिसल गया और वे नदी में गिर गए. उनकी तलाश युद्धस्तर पर जारी है. जिस जगह पर हादसा हुआ, वहां से 9 किमी की दूरी पर एक बांध है. अब रेस्क्यू टीम शुक्रवार सुबह से इस क्षेत्र में तलाश कर रही है.