
साखरखेर्डा/ दि. 15- साखरखेर्डा के दूसरबीड स्थित बुलढाणा अर्बन बैंक शाखा मैनेजर 50 वर्षीय अनिल धोंडूजी सांगले ने जागदरी गांव के उनके खेत में बने फार्म हाउस में जाकर खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना कल रविवार 14 मई की सुबह 11 बजे उजागर हुई. जिससे परिसर में खलबली मच गई है. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.
जानकारी के अनुसार कल रविवार, 14 मई के दिन छुट्टी रहने के कारण बुलढाणा अर्बन बैंक के मैनेजर अनिल सांगले अपने गांव जागदरी पहुंचे थे. सुबह वे गांव में घूमकर लौटे. इसके बाद सुबह खेत में जान के पश्चात वापस घर नहीं लौटे. उनका बेटा सोनू मोटर पंप शुरू करने के लिए खेत गया. मगर उसे खेत में बने फार्म हाउस में उसके पिता फांसी के फंटे पर झूलते हुए दिखाई दिए. 4 वर्ष पूर्व अनिल सांगले की पत्नी का निधन होने के बाद उन्होंने दूसरा विवाह किया था. इस दौरान पत्नी ने खुद के नाम कराने के लिए जिद पकडी थी. इस घरेलू विवाद के चलते उन्होंने घातक कदम उठाया, ऐसी चर्चा गांव में जारी है. सांगले की स्व. पत्नी को दो पुत्र और दूसरी पत्नी को एक बेटी है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की. पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस आत्महत्या का सही कारण खोजने का प्रयास कर रही है.