विदर्भ

राइफल लोड करते समय निकली गोली

एटीएम का कांच टूटा

* गणेशपेठ पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
नागपुर/दि.4– राइफल लोड करते समय सुरक्षा गार्ड से अचानक गोली चली. इस घटना से परिसर में खलबली मच गई थी. गणेशपेठ पुलिस थाना क्षेत्र में यह घटना हुई. घाट रोड पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है. बाबाराव धंदर (54) सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त हुए. वे पुणे के रेडियंट गार्ड प्रा.लि.कंपनी के माध्यम से सुरक्षा गार्ड का काम करते है. उनके पास राइफल का लाइसेंस है. दोपहर को भोजन अवकाश में राइफल से कारतूस बाहर निकालते है और भोजन होने के बाद वापस राइफल लोड करते है. दोपहर 2 बजे के करीब भोजन करने के बाद वे दो बैंक कर्मचारियों के साथ एटीएम रूम में बैठे थे. वहां बैठकर वे राइफल में कारतूस भर रहे थे, तभी अचानक राइफल से गोली चली और एटीएम का कांच टूट गया. गोली चलने की आवाज सुनकर बैंक में खलबली मच गई. इस घटना से बाबाराव और उनके साथ बैठे कर्मचारी भी घबरा गए थे. बैंक अधिकारियों ने गणेशपेठ पुलिस थाना को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने तुरंत पहुंचकर राइफल और कारतूस जब्त किया.

Back to top button