विदर्भ

हिरापूर में दिन-दहाडे सेंधमारी, लाखों रुपयों का माल चोरी

तीन दिन के दौरान अपनी तरह की दूसरी बडी घटना

धामणगांव रेल्वे/दि.31 – धामणगांव शहर सहित परिसर में दुस्साहसी चोरियों का सिलसिला लगातार चल रहा है. जिसके तहत गत रोज हिरापूर परिसर में एक बार दिन-दहाडे सेंधमारी व चोरी की वारदात घटित हुई. जिसमें अज्ञात चोरों ने 15 तोले सोने के आभूषण व 30 हजार रुपए नगद पर हाथ साफ कर दिया. इस परिसर में विगत तीन तीनों के दौरान सेंधमारी व चोरी की यह दुसरी घटना है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक धामणगांव शहर से सटे हुए हिरापूर परिसर में रहने वाले प्रभाकर सीताराम राउत (68) के पैतृक गांव जलकापट में उनकी भाभी का निधन हो गया था. ऐसे में पूरा परिवार पिछले कुछ दिनों से हिरापूर स्थित घर पर ताला लगाकर जलकापट गांव में आना-जाना कर रहा था. इसी के तहत मंगलवार 30 मई की सुबह 10 बजे प्रभाकर राउत अपने परिवार सहित जलकापट गांव गए. जहां से शाम 5 बजे वे हिरापूर स्थित अपने घर लौटे, तो उन्हें घर के मुख्य दरवाजे का कुंडी व ताला टूटे हुए दिखाई दिए. इसके बाद घर के भीतर देखने पर घर की अलमारी खुली हुई दिखाई दी और पूरा सामान अस्त-व्यस्त पडा हुआ मिला. ऐसे में प्रभाकर राउत ने तुरंत ही दत्तापुर पुलिस को अपने यहां हुई चोरी व सेंधमारी की जानकारी दी. पश्चात दत्तापुर पुलिस स्टेशन के थानेदार हेमंत ठाकरे व स्थानीय अपराध अन्वेशन शाखा के पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे अपने साथ श्वान पथक व फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को लेकर मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पंचनामा करते हुए मामले की जांच शुरु की गई. पूरे घर की जांच पडताल के बाद प्रभाकर राउत व उनके परिजनों ने बताया कि, घर की अलमारी में 15 तोले सोने के गहने और 30 हजार रुपए नगद रखे हुए थे, जो नदारद है.

 

Related Articles

Back to top button