प्रतिनिधि/दि.१०
नागपुर – बिजली का बिल ४० हजार रुपए आने पर वह कम करने की बजाय महावितरण की ओर से मानसिक रुप से परेशान किए जाने से त्रस्त एक व्यक्ति ने खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आयी है. मृतक का नाम लीलाधर गायधने बताया गया है. वह यशोधरा नगर पुलिस थाना क्षेत्र के पाहुणे लेऑउट में रह रहा था. पता चला है कि, गायधने निजी काम करता था. उसका स्वयं का घर भी है लेकिन कुछ दिनों पहले उसे ४० हजार रुपए का बिजली बिल आया था. इतना मोटा बिल आने पर उसने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी, वह बिल कम करने की याचना भी की लेकिन उसे कोई रियायत नहीं मिली. बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर बिजली आपूर्ति खंडित करने की धमकी दी. इसी तनाव में गायधने ने शनिवार को खुद के शरीर पर केरोसिन उंडेलकर स्वयं को घर के सामने जला लिया. यह देख परिजनों ने उसे तुरंत मेयो में इलाज के लिए लाया यहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आकास्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि, ४० हजार रुपए का बिजली बिल आने का उनको सदमा लगा था. लीलाधर ने इसी सदमें में शराब पीना भी शुरु किया था. इसी सदमें में डूबकर उसने आत्महत्या की है.