विदर्भ

राज्य में जलजन्य बीमारी के मरीज बढ़े

2020 में 1,174 तो 2021 में 1,622 मरीज

नागपुर/दि.18– राज्य में वर्ष 2020 में जलजन्य बीमारी में कॉलरा, गेस्ट्रो, अतिसार, पीलिया, विषमज्वर इन पांच बीमारियों के कुल 1,174 मरीज स्वास्थ्य विभाग ने दर्ज किए थे. 2021 में यह मरीज संख्या 1,622 दर्ज की गई. जिसके चलते गत वर्ष की बजाय जलजन्य बीमारी के मरीजों की संख्या 38 प्रतिशत बढ़ने की जानकारी सामने आयी है.
कोरोना से पूर्व 2019 में राज्य में जलजन्य बीमारी के 2,200 मरीज पाये गए थे. इनमें सर्वाधिक 831 मरीज अतिसार के, 618 मरीज पीलिया के, 467 मरीज गेस्ट्रो के, 223 मरीज कॉलरा, 61 मरीज विषमज्वर के थे. इस जलजन्य बीमारी की मरीज संख्या 2020 में 1,,174 दर्ज की गई थी. इसमें सर्वाधिक 1,063 मरीज अतिसार, 104 गेस्ट्रो, 7 पीलिया के मरीजों का समावेश था. इस वर्ष कॉलरा व विषमज्वर का एक भी मरीज नहीं पाया गया. दरमियान 2021 मे ंराज्य में जलजन्य बीमारी के 1,,622 मरीजों में सर्वाधिक 992 मरीज अतिसार के, 444 मरीज गेस्ट्रो के, 176 मरीज कॉलरा के थेृ. इस बार विषमज्वर का एक भी मरीज स्वास्थ्य विभाग में दर्ज नहीं किये जाने की भी सूचना के अधिकार में सामाजिक कार्यकर्ता अभय कोलारकर ने सामने लायी. इसलिए गत तीन वर्ष में एक भी मरीज न पाये जाने के विविध जलजन्य बीमारी के पंजीयन पर वैद्यकीय क्षेत्र में जानकार प्रश्न उपस्थित कर रहे हैं. विविध बीमारियों के मरीजों की दिखाई गई आकड़ेवारी भी कम होने की जानकारी क्षेत्र के तज्ञों द्वारा दी गई है.
गत वर्ष की तुलना में मृत्यु संख्या घटी
स्वास्थ्य विभाग के पंजीयननुसार जलजन्य बीमारी से वर्ष 2019 में राज्य में 3 मृत्यु हुई. यह सभी मृत्यु कॉलरा से हुई थी. 2020 में यह मृत्यु संख्या शून्य थी. 2021 में एक भी मृत्यु जलजन्य बीमारी से नहीं होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी है. जिसके चलते वैद्यकीय क्षेत्र में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button