भीषण अग्निकांड में दुकाने, ऑफिस मकान जलकर खाक
दमकल कर्मियोें ने कडी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रण में किया
नागपुर/प्रतिनिधि दि. ६ -काचीपुरा चौक में बुधवार-गुरूवार के दौरान रात २.५८ बजे लगी आग में ८ दुकाने, वकील का कार्यालय और एक मकान खाक हो गया. दमकल कर्मियों ने कडी मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया.
जिन दुकानों में आग लगी उनमें जगदीश राठोड की राठोड ऑटो मोबाइल वर्क, मुल्लाक अहमद का न्यू नागपुर गैरेज, हेमंत काकडे का हेमंत कुशन वर्क, जावेद खान और सरदार खान का जनता गैरेज, गजानन सलगड का गजानन वेल्डिंग वर्क्स, शेख गुलजार का गुलजार ऑटो वर्क, अंबाले का प्यारू इलेक्ट्रिक्स वर्क, युवराज इंगले का युवराज कुशन वर्क, एड. जितेन्द्र रामसिंह राठोड का कार्यालय और अक्षयलाल सत्यनारायण पांडे का मकान शामिल है. बताया जा रहा है कि आग राठोड ऑटो मोबाइल में लगी थी. अधिकांश गैरेज की दुकाने है. इसलिए पेट्रोल और डीजल जैसे ज्वलनशील पदार्थ के चलते आग भडक गई. इन दुकानों के पीछे ही रहनेवाले फल विक्रेता प्रदीप शाहू ने बताया कि वह जब लघुशंका के लिए उठा तो सभी दुकानें आग की लपेटों से घिरी हुई थी. पेट्रोल और डीजल की टंकियों में बम जैसे धमाके हो रहे थे. कारों के टायर जलने से पूरा परिसर धुआं धुआं हो गया था. प्रदीप ने फोन कर दमकल को इसकी सूचना दी.