विदर्भ

आग में दो घर जलकर खाक

जलगांव की घटना : हजारों रुपयों का साहित्य जलकर खाक

धामणगांव रेलवे/दि.26 – तहसील के जलगांव स्थित ग्राम पंचायत के पीछे के परिसर में आग लगने से एक घर के सामने स्थित प्लास्टिक का ड्रम, कपडे तथा दूसरे घर के सामने के कुटार समेत लकडी जलकर खाक हुई. यह घटना मंगलवार 25 मई को दोपहर के समय घटीत हुई. गांववासियों ने व नगर परिषद के अग्नीशमन दल ने आग पर नियंत्रण पा लिया.
तहसील के जलगांव ग्रामपंचायत कार्यालय के पीछे के हिस्से में मंगलवार 25 मई को आग लगी. आग लगने की जानकारी मिलते ही यहां के सरपंच मनोज शिवणकर ने गांव की जलापूर्ति शुरु करने लगाई तथा चांदूर रेलवे से अग्नीशमन दल को बुलाया गया. जिससे गांववासियों ने मिले उस साधनों से आग पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयास किये. इस आग में सुरेश तिरमोरे के घर के सामने का प्लास्टिक का ड्रम, कपडे जल गए. शरद तांगडे का कुटार जल गया तथा गांव के लोगों का लकडी फाटा जलकर खाक हुआ. इस बीच तलाठी मिलिंद सिरसाट ने गांव को भेट देकर मुआयना किया.

Related Articles

Back to top button