जवला में बस-ट्रक में भीडंत, बस चालक गंभीर
जवला/दि.5 – आर्णी तहसील के जवला में राज्य महामार्ग पर बस व आयशर ट्रक की आमने सामने भीडंत हुई. इस दुर्घटना में बस चालक समेत 3 यात्री जख्मी हो गये. यह घटना शनिवार को सुबह 10 बजे के दौरान घटीत हुई.
दारव्हा डिपो की एसटी बस क्रमांक एमएच 40/एन 807 यह जवला मार्ग से आर्णी में जा रही थी. सुबह 10 बजे के दौरान यह बस जवला बस स्टैंड पर पहुंची. यात्रियों की जड उतारकर बस आर्णी की ओर निकली. किंतु दारव्हा फाटा व जवला जिनिंग के पास सर्विस रोड से महामार्ग पर जाने के लिए रोड डिवाईडर न रहने से चालक को बस विपरित दिशा से लेनी पडती है. जवला के सामने एक किलोमीटर दूरी पर किन्नी फाटे के पास रोड डिवाईडर है. वहां चालक बस टर्न करते समय अचानक आर्णी से यवतमाल की ओर अनार लेकर जाने वाले तेज रफ्तार आयशाड ट्रक क्रमांक एमएच 45/एएफ 4273 ने बस को टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बस चालक रमेश रामचंद्र बुचके (50, पाभल निवासी) गंभीर जख्मी हुए. साथ ही बस में सवार 21 यात्रियों में से 3 यात्री गंभीर जख्मी हुए हेै. ट्रक चालक अजित महादेव बानारे (32, कदमवाडी, तहसील मिरज) सांगली से नागपुर अनार लेकर जा रहा था. दुर्घटना के बाद जवला गांववासियों की मदत से घायलों को ग्रामीण अस्पताल आर्णी में रेफर किया गया. आर्णी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच शुरु की. एपीआई शिवराज पवार, एएसआई मनोहर पवार, हेडकाँस्टेबल अरुण चव्हाण जांच कर रहे है.