विदर्भ

महाराष्ट्र की बसेस 14 तक मध्यप्रदेश नहीं जायेगी

मध्यप्रदेश सरकार को कोरोना वायरस का डर

नागपुर/दि.8 – मध्यप्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से आने-जानेवाली बसों पर पाबंदी 14 जुलाई तक बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण के पहले से आज तक एसटी महामंडल की बसें प्रतिदिन 1 लाख 60 हजार किमी तक चलाई जाती है. जिनसे छत्तीसगढ़, तेलगांना, मध्यप्रदेश आदि राज्यों की यात्रा होती थी.
कोरोना संक्रमण की दस्तक के बाद से ही इन बसों की आवाजाही पर रोक लगी है. नागपुर में कोरोना संक्रमण बहुत कम होने के बाद भी लगातार बसों की तिथि बढाने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सामान्य दिनों में नागपुर से एसटी बसों से जाने वाले यात्रियों की संख्या हजारों थी. प्रतिदिन पांढुर्णा, छिंदवाडा, सौंसर, बालाघाट, सिवनी आदि जगहों के लिए 42 फेरियां चलाई जाती थी. लेकिन अभी एक भी फेरी नहीं चलने से यात्रियों के सामने भारी परेशानी खड़ी हो गई है.

बाकी राज्यों की बसे शुरू हो गई है लेकिन मध्यप्रदेश की ओर से आदेश है कि महाराष्ट्र की बसों को 14 जुलाई तक नहीं भेजा जाये.
– निलेश बेलसरे, विभाग नियंत्रक
एसटी महामंडल, नागपुर

Related Articles

Back to top button