‘फिटनेस’ प्रमाणपत्र के बाद ही समृध्दि मार्ग पर चलेगी बसेस
चालक की नियमित जांच करने के पुलिस आयुक्त के निर्देश
नागपुर/दि.2– हिंदू हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे समृध्दि महामार्ग पर दुर्घटना होना जारी है. इसे रोकने में महामार्ग प्रशासन असफल रहने का दिखाई दे रहा है. अत: यह दुर्घटना रोकने के लिए पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कमर कसी है. नागपुर से जानेवाली सभी बसेस की जांच की जाए तथा फिटनेस प्रमाणपत्र के बिना वे समृध्दि पर नहीं जा सकते. ऐसे निर्देश दिए.
पुलिस भवन में बुधवार को पुलिस आरटीओ, निजी बस मालिक व एसटी के अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाई गई थी. उसमें आयुक्त ने निर्देश दिए कि इस समय उन्होंने कहा कि यात्रियाेंं की सुरक्षा महत्वपूर्ण है. निजी बस चालक इस मार्ग पर दौडनेवाले सभी बस के क्रमांक, चालकों का मोबाइल नंबर तथा उससे संबंधित सभी जानकारी संबंधित यंत्रणा को पहले ही दी जाए, ऐसे निर्देश दिए. इस दौरान बस चालक की ओर से कुुछ विशेष स्थल पर रोककर वहां चालक ने शराब पी है या नहीं इसकी ब्रिथ अॅनालायझर से जांच करे. इसके लिए बस में यह यंत्र होना चाहिए. यात्रियों को चालक के संबंध में शिकायत करना हो तो बस में मालक का नाम, उसका मोबाइल क्रमांक रहनेवाला स्टीकर वह आसानी से दिखे. इस तरह लगाए जाए. यह व्यवस्था उपलब्ध कर देने के लिए बस मालिक को नियमानुसार नोटिस दी जाएगी ऐसी जानकारी अमितेशकुमार ने पत्रकारों कोे दी.