नागपुर/दि.28 – कौशल्य विकास आधारित पाठ्यक्रम के कारण बडी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा होते है. सिम्बायोसिस जैसे अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय को भी इस दिशा में पाठ्यक्रम शुरु करने पर विचार करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को सिम्बायोसिस नागपुर कैंपस में बने कन्वेंशन सेंटर व कौशल्य विकास पर अधारित 5 पाठ्यक्रमों का उद्घाटन किया.
कार्यक्रम में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस, सिम्बायोसिस विवि के कुलपति डॉ. एस. बी. मजुमदार आदि उपस्थित थे. गडकरी ने आगे कहा कि, सिम्बायोसिस में विदर्भ के विद्यार्थियों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित रखने से स्थानीय विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसर तैयार हुए हैं. डॉ. मुजमदार ने विवि के विविध उपक्रमों की जानकारी दी. कार्यक्रम की प्रस्तावना उपकुलपति डॉ. विद्या येरवडेकर ने रखी. आभार प्रदर्शन कुलगुरु डॉ. रजनी गुप्ता ने किया. कार्यक्रम का संचालन ज्योति रॉय ने किया. फडणवीस ने संबोधन में कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन करने का सपना देखा है.