विदर्भ

चांदूर बाजार तहसील की 9 ग्रापं में उपचुनाव

12 सीटों के लिए मात्र 6 नामांकन

  • अनुसूचित जाति-जनजाति के लिए एक भी नामांकन नहीं

चांदूर बाजार/दि.8 – चांदूर बाजार तहसील की 9 ग्रामपंचायतों की 12 सीटों के लिए होने जा रहे उपचुनाव में नामांकन दर्ज करने की अंतिम तारीख 7 दिसंबर को केवल 6 नामांकन पर्चे ही दाखिल किए गए. जिन सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वह सभी सीटे महिलाओ के लिए आरक्षित हैं.
बता दें कि, इनमें से आठ ग्रापं के चुनाव जनवरी 2021 तथा एक ग्रापं का चुनाव 2017 में हुआ था. 12 में से 9 सीटें अनुसूचित जाति-जमाती के लिए तथा 3 सीटे सर्वसाधारण महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इनमें से अनुसूचित जाति-जमाति की 9 सीटों के लिए एक भी नामांकन पर्चा दाखिल नहीं किया गया. जबकि सर्वसाधारण महिलाओं के लिए आरक्षित 3 सीटों के लिए 6 नामांकन पर्चे दाखिल किए गए. जिसमें गोविंदपुरा ग्राप के प्रभार 1 व 2 के लिए प्रत्येक 4 ऐसे चार नामांकन पर्चे दाखिल किए गए. दहिगांव पूर्णा के प्रभाग क्रं. 3 के लिए दो नामांकन पर्चे दाखिल हुए. दहिगांव पूर्णा ग्राप सदस्य की मौत हो जाने की वजह से यहां चुनाव लिया जा रहा है. गोविंदपुर के पद रिक्त होने की वजह से चुनाव के लिए आवेदन ही प्राप्त नहीं हुए थे.
तहसील चुनाव विभाग कार्यालय से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गोविंदपुर ग्राप के लिए अर्चना गजबे, अंजू बागडे, शालिनी लिल्लारे, भावना धानडे तथा दहिगांव पूर्णा ग्रापं के लिए शीतल पुसतकर व पद्मा वैद्य ने नामांकन दाखिल किया. अनुसूचित जमाति के लिए सर्फापुर प्रभाग क्रं. 3 काल्होडी, प्रभाग क्रं. 1 कोंडवर्धा प्रभाग क्रं. 2, मासोद प्रभाग क्रं. 2, रेडवा प्रभाग क्रं. 3 तथा बेलमंडली प्रभाग क्रं. 1 की सीट आरक्षित है. अनुसूचित जाति के लिए मिर्जापुर प्रभाग क्रं. 1 व 3 भी आरक्षित है. इन सभी ग्रामपंचायतों में अनुसूचित जाति-जमाति की सर्वाधिक संख्या रहने की वजह से यह सीटें आरक्षित रखी गई हैं. फिर नामांकन दाखिल न करने की वजह क्या है, यह समझ नहीं आ रहा. इस पर अब प्रशासन क्या उपाय योजना करता है, इस पर सब की निगाहें लगी हुई हैं. आगामी 2022 में तहसील की 25 ग्राम पंचायतों के चुनाव होने जा रहे हैं, जिसमें आरक्षित सीटों पर नामांकन दाखिल क्यों नहीं किए गए, इसकी वजह ढूंढना आवश्यक है.

Related Articles

Back to top button