अन्य शहरविदर्भ

सीए की परीक्षा जनवरी में

वर्धा/दि.18- इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटंट ऑफ इंडिया संस्था की सीए फाउंडेशन परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है. 24, 26, 28, 30 दिसंबर की परीक्षा अब 31 दिसंबर, 2, 4, 6 जनवरी को होगी. सीए इंटरमिडिएट गट-1 की एग्जाम 2, 4, 6, 8 नवंबर को होगी. गट-2 की परीक्षा 10, 13, 15, 17 नवंबर को होगी. संस्थान ने स्पष्ट किया है कि समयसारणी में थोडा बदल किया गया है. विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइड देखते रहते.

Back to top button