केबल ऑपरेटर्स का नई नियमावली पर हस्ताक्षर करने इनकार
चैनल के मूल्य में वृद्धि, विविध हाईकोर्ट में अनेक याचिका दायर
चांदुर रेलवे /दि. २४– झी, स्टार और सोनी चैनल्स ने मूल्य वृद्धि की है. उन्होंने नई नियमावली बनाकर उस पर सभी केबल ऑपरेटर्स और डिश ऑपरेटर्स को हस्ताक्षर करने का कहा था, लेकिन ऐसा करने पर मूल्य वृद्धि होने के कारण केबल ऑपरेटर्स ने उस पर साइन करने इंकार किया. जिसकी वजह से अब झी, स्टार, सोनी के चैनल्स केबल से गायब हो गए हैं. ग्राहकों के हित में हस्ताक्षर नहीं करने का निर्णय केबल व डिश ऑपरेटर्स द्वारा लिया गया है. स्टार इंडिया, झी इंटरटेनमेंट और सोनी ने उनकी चैनल के सिग्नल डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफार्म ऑपरेटर्स डीओपी बंद किए हैं. दूरसंचार नियामक द्वारा अधिसूचित सुधारित नए टेरिफ ऑर्डर के प्रावधान अनुसार जिन्होंने इंटर कनेक्शन करार पर साइन नहीं की, उन डिस्ट्रीब्यूटर्स के चैनल बंद किए गए हैं. मूल्य वृद्धि इसका कारण बताया जा रहा हैं, लेकिन इस वजह से केबल टीवीधारकों को परेशानी हो रही है. भविष्य में डिशधारकों से भी स्टार, सोनी, झी चैनल के लिए ज्यादा पैसे वसूले जाएंगे. अब इस पर हल निकलने तक केबलधारक वह चैनल नहीं देख पाएंगे. एआईडीसीएफ ने ट्राय के संशोधित नए दर आदेश के खिलाफ पूरे देश के विविध हाईकोर्ट में अनेक याचिका दर्ज की है.
* ग्राहक संयम रखकर सहयोग करें
झी, स्टार, सोनी चैनल्स ने चैनल के मूल्यों में करीबन ३०-३५ प्रश. वृद्धि की है. जिससे ग्राहकों को चैनल के लिए और ज्यादा पैसे गिनने होंगे.केबल ऑपरेटर्स दरवृद्धि के खिलाफ रहने से हमने करार पर साइन नहीं किया है. इसलिए चैनल बंद किए है. दरवृद्धि के खिलाफ न्यायालय में याचिका दर्ज की है.जल्द ही इसका निर्णय आना अपेक्षित है. इसलिए तब तक ग्राहकों ने संयम रखकर सहयोग करें, क्योंकि ग्राहकों के हित में ही यह निर्णय केबल ऑपरेटर्स ने लिया है, ऐसी प्रतिक्रिया स्थानीय सीसीएन केबल के संचालक नितिन गवली ने दी है.